BJP took out a yatra in Rohtak

Rohtak में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने निकाली यात्रा, Congress पर किया कटाक्ष, Yogesh Sharma बोलें भाई-भतीजा वाद हैवी, अपने चहेतों को नौकरी

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

रोहतक के 1 दिन के प्रवास पर पहुंचे भाजपा पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 10 साल के शासन में युवाओं के साथ धोखा किया जाता था और काबिल युवाओं का हक छीनकर अपने चाहेतो को दिया जाता था, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की सरकार परदर्शता आई है, काबिल युवाओं को नौकरी दी गई है। आज युवा पूरी तरह से खुश हैं।

उन्होंने कहा कि एसएससी की नौकरी हो या फिर सी ग्रुप या डी ग्रुप उन्ही युवाओं को नौकरी मिली है। जिन युवाओं में काबलियत है। उन्होंने कहा कि 2019 में दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हारने का कारण यही था और अब फिर 2024 के चुनावों में भी भाजपा पार्टी की जीत होगी, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख तक है और घर-घर जाकर लोगों सरकार की नीतियों के बारे में बता रहे हैं और लोग खुश हैं। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पार्टी ने युवा मोर्चा की टीम उतारी। शहर में से यात्रा निकाली।

BJP took out a yatra in Rohtak - 2

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 10 साल के शासन में युवाओं के साथ धोखा किया जाता था और काबिल युवाओं का हक छीनकर अपने चाहेतो को दिया जाता था, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की सरकार में पारदर्शिता आई है काबिल युवाओं को नौकरी दी गई है। अब फिर 2024 के चुनावों में भी भाजपा पार्टी की जीत होगी, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे है और जनता का समर्थन भी भरपूर मिल रहा है।

Whatsapp Channel Join