weather 34

मानेसर में राव नरबीर की सियासी जीत BJP समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध जीते

हरियाणा

➤मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर चुने गए
➤भाजपा के प्रवीण यादव और रीमा दीपक निर्विरोध विजेता
➤मेयर इंद्रजीत कौर और समर्थक पार्षद चुनाव से दूर रहे

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर भाजपा ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। दोनों पदों पर पार्टी के समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। वार्ड 12 से निर्दलीय पार्षद प्रवीण यादव को सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड 2 की रीमा दीपक चौहान को डिप्टी मेयर बनाया गया है।

चुनाव में दिलचस्प मोड़ तब आया जब मौजूदा मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर और उनके 8 समर्थक पार्षद वोटिंग के लिए पहुंचे ही नहीं। माना जा रहा है कि इंद्रजीत कौर और भाजपा के बीच सियासी खींचतान के चलते यह स्थिति बनी। डॉ. इंद्रजीत कौर खुद को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का करीबी बताती हैं, जबकि भाजपा खेमे में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के साथ उनका राजनीतिक टकराव लंबे समय से चर्चा में है।

Whatsapp Channel Join

image 7

भाजपा की ओर से सियासी दांव खेलते हुए 12 पार्षदों को नेपाल भेजा गया था ताकि उन्हें किसी भी राजनीतिक दबाव से दूर रखा जा सके। सोमवार रात ये सभी पार्षद गुरुग्राम लौटे और तय रणनीति के तहत वोटिंग में भाग नहीं लेने वाले गुट का मुकाबला किया। बताया जा रहा है कि इन पार्षदों को देवेंद्र सिंह शिकोहपुर के साथ भेजा गया था, जो पार्टी के भरोसेमंद नेता माने जाते हैं।

image 8

मानेसर नगर निगम में हुए इस घटनाक्रम से भाजपा ने फिर से अपनी सियासी पकड़ मजबूत कर ली है, जबकि निर्दलीय मेयर गुट को बड़ा झटका लगा है।