कुरुक्षेत्र के पिपली कस्बे में भारतीय किसान यूनियन की जनाक्रोश रैली 23 नवंबर को होने वाली है। इस रैली की तैयारी के लिए किसान नेता गुरनाम चढूनी रैली स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में 9 अमीरों के पास जो संपत्ति है, वो 50 करोड़ लोगों के बराबर है। बेरोजगारी की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है, जिसके कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैं।
इस दौरान गुरनाम चढूनी ने कहा कि जनाक्रोश रैली में किसान, मजदूर, सरपंच एसोसिएशन और युवा बेरोजगार अर्थात सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि देश का पैसा लूट रहा है। उद्योगपतियों को 15 लाख करोड़ रुपए का माफी दे दिया गया, लेकिन किसानों के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी रैली में कई बड़े नेता भी आएंगे। रैली के लिए पोस्टर जारी किया गया है और खेती के साथ फलों की भी बड़ी कंपनियों को सौंपने की तैयारी है।
रैली में पूर्व गवर्नर सहित समाजवादी नेता अखिलेश यादव भी लेंगे भाग
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 33 किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहे हैं और बची हुई खेती भी बड़ी कंपनियों को सौंपने की तैयारी है। ढाई लाख पंचायतों की जमीन इन कंपनियों के हवाले की जाएगी और फलों के 50-50 हजार हेक्टेयर के क्लस्टर बनाए जाएंगे। गुरनाम चढूनी ने दावा किया कि इस रैली में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, जयंत शाह, सरपंच एसोसिएशन प्रतिनिधि, समाजवादी नेता अखिलेश यादव जैसे वरिष्ठ प्रतिनिधि भी भाग लेंगे, यह एक बड़ी रैली होगी।