का सफल आयोजन

सेवा साधना केंद्र पट्टीकल्याणा में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

हरियाणा

समालखा,अशोक शर्मा
सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टीकल्याणा में 4 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।हिमगिरी स्कूल स्पोर्ट्स इंचार्ज हरेन्दर ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमगिरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल अंडर 14 और 17 में लड़कों ने प्रथम स्थान,वॉलीबॉल अंडर-19 में लड़कों ने द्वितीय स्थान,वॉलीबॉलअंडर 17 में लड़कियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।नेट बॉल अंडर 14,17 व 19 में लड़कों ने प्रथम स्थान,अंडर 17 नेटबॉल में लड़कियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बास्केटबॉल अंडर 14 व 17 में लड़कों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिला स्तरीय प्रतियोगिता पर कबड्डी में अभि और क्रिकेट में चार बच्चों का चयन हुआ।वही ताइक्वांडो में सातवीं कक्षा की विधि प्रथम,आठवीं कक्षा की शिवांशी द्वितीय,सातवीं कक्षा की रिद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता विद्यार्थियों और कोचों को बधाई देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद राठी ने कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों की लगन और अनुशासन का प्रमाण है।ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं।सभी विजेता विद्यार्थियों का स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य प्रमोद राठी,उप प्रधानाचार्या रितु लठवाल,एओ रामनिवास,सुखबीर,दुशाली,सोनिया जांगड़ा शालू कालड़ा,मीनाक्षी आदि अध्यापकगणों ने स्वागत किया और मिठाई खिलाकर खूब प्रशंसा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।