Blockade on roads leading to Punjab in Fatehabad

Fatehabad में Punjab आने-जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी, CRPF तैनात, DGP ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, किसान अडिग

फतेहाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला फतेहाबाद में पंजाब आने-जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है। किसानों द्वारा 13 फरवरी को एक बार फिर दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद प्रशासन पंजाब से जिले में आने के सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ाने पर जुटा है। फतेहाबाद के रतिया व जाखल क्षेत्र में पड़ने वाले बॉर्डर पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी गई है। जाखल में दो दिन से रास्तों पर कंकरीट के ब्लॉक रख दिए गए थे तो वहीं रतिया क्षेत्र में मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी कर एक तरफ के रास्ते रोक दिए हैं। लोग अब पंजाब आने-जाने के लिए गांवों के छोटे रास्तों का ही प्रयोग कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फतेहाबाद क्षेत्र में भी हांसपुर सहित मुख्य जगहों पर नाकाबंदी शुरू कर दी है। जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी गई है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को जिले में पंजाब के साथ लगती सीमाओं का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है। बता दें कि फतेहाबाद में सीआरपीएफ की 3, एसएसबी, एचएपी की एक-एक कंपनियां बुला ली गई हैं, जो नाकाबंदी वाली जगहों पर गश्त करने लगी हैं। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने रविववार को खुद जाखल क्षेत्र में सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। जाखल पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदलता नजर आ रहा है।

फतेहाबाद 1

बता दें कि म्योंद चौकी के पास भी सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। सीमेंटिड कंकरीट के ब्लॉक पहले से ही यहां रखवाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए नुकीले शस्त्र भी तैयार करवाए हैं। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही ऐसे प्रबंध किए जा रहे हैं।

फतेहाबाद

जाखल में किसान अपने फैसले पर अडिग, टेंट लगाकर जुटे, लंगर की भी व्यवस्था

वहीं रतिया क्षेत्र में सेम नाले के पास पंजाब के रास्ते को बंद किया गया है। सेम नाले के अंदर से होकर गुजरने वाले रास्ते को लोग आवाजाही के लिए प्रयोग कर रहे हैं। ब्राह्मणवाला के पास रतिया-बुढलाडा के मुख्य रास्ते पर बड़ी नाकाबंदी की गई है। ऐसे में यहां रास्ता बंद होने जैसा माहौल बन गया है। अब लोगों को भूंदड़वास और महमहड़ा गांवों के लिंक रास्तों से पंजाब आना-जाना पड़ रहा है।

फतेहाबाद 0

इस संबंध में डीएसपी वीरेंद्र का कहना है कि सुरक्षा दृष्टि से यह प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोगों से कानून का उल्लंघन नहीं करने का आह्वान किया है। उधर किसानों का साफ कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच जरूर करेंगे। किसान भी उपतहसील कार्यालय जाखल में टेंट लगाकर जुटे हुए हैं, जहां लंगर आदि की व्यवस्था की जा रही है।