blood donation camp

Sonipat में Guru Ravidas के 647वें प्रकट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

पूरे देश भर में आज संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई जा रही है। इसी के चलते शनिवार को संत गुरु रविदास दिवस की जयंती के अवसर पर सिंबल ऑफ नॉलेज अंबेडकर एजुकेशनल एंड सोशल रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन संस्था ने चौथा रक्तदान शिवर लगाया l रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में आनंदपाल सिंह अहलावत मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैन ब्रांच सोनीपत  तथा कार्यक्रम के प्रधान सेवा निवृत प्राचार्य श्री वीरभान सिंह द्वारा दिया प्रज्वलित कर तथा रिबन काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कीl रक्तदान शिवर में 55 यूनिट रक्तदान आयाl रक्तदान कैम्प सकैइसरो रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगाया गया l

WhatsApp Image 2024 02 24 at 5.27.26 PM 1

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान देकर जीवन बचाया जा सकता है तो इसे बड़ा पुण्य का काम कोई हो नहीं सकताl समय-समय पर संस्था इस तरह के कैंप लगाती रहती है l संस्था के कार्यक्रम के प्रधान वीरभान सिंह भोरिया ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान से किसी के घर के चिराग का जीवन बचाने का सौभाग्य मिलता है l संत शिरोमणि गुरु रवि दास महाराज के पावन जन्म उत्सव पर इससे बड़ा पुण्य का कार्य हो ही नहीं सकता l इस दौरान संयुक्त रूप से संस्था ने मिलकर गुरु रविदास की प्रतिमा पर माला अर्पण की।

WhatsApp Image 2024 02 24 at 5.27.26 PM

कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी पहुंचे थे । उन्होंने रविदास की प्रतिमा को नमन किया। राजीव जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सैकइसरो संस्था गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है वही उभरते हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार की मदद करने में आगे रहती है। इसी के साथ कार्यक्रम में राजीव जैन ने संत शिरोमणि रविदास जयंती पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के सदस्य मौजूद रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *