06 08 2022 attack 22958695

Rewari : पानी की Pipe Line को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक परिवार ने दूसरे परिवार के लोगों पर चाकू से किया हमला

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में पानी की पाइप लाइन को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप से लिया। एक परिवार ने दूसरे परिवार के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं खूब पथराव भी किया, जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं। एक शख्स के पेट पर चाकू से कई वार भी किए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रामबिलास नाम का शख्स काफी साल से धारूहेड़ा के बास रोड स्थित रामजस नगर में रहता है। पास में ही उसका साला प्रेम रहता है। रामबिलास ने बताया कि साले प्रेम के पड़ोसी प्रमोद झा ने उनकी पानी की पाइप लाइन उखाड़ दी थी। जिसके बाद प्रेम ने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज की। शोर शराबे की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा और दोनों को समझाकर इधर-उधर कर दिया।

आरोपी ने चाकू से तीनों पर किए कई वार

Whatsapp Channel Join

इसके बाद आरोपी प्रमोद झा अपने घर में चला गया और वहां से चाकू लेकर बाहर आया। प्रमोद ने जैसे ही प्रेम पर वार करने की कोशिश की तो रामबिलास बीच-बचाव में आ गया। आरोपी प्रमोद ने रामबिलास पर ही चाकू से वार कर दिया। उसके पेट में कई वार किए। इतना ही नहीं उसे बचाने आए साले प्रेम और साले की पत्नी सीमा पर भी चाकू से वार किया।

कुछ देर बाद ही आरोपी प्रमोद के परिवार के अन्य सदस्य आ गए और उन पर पथराव कर दिया। इस पथराव में महेश नाम के शख्स के सिर पर चोट आई।

पुलिस ने दर्ज किया केस

वारदात के बाद आरोपी मौके से धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को तुरंत धारूहेड़ा के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पहले धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने रामबिलास की शिकायत पर आरोपी प्रमोद और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।