कुरुक्षेत्र के कॉमर्शियल सेक्टर-17 के पार्क में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां घूम रहे लोगों ने एक युवक का शव देखा। दोपहर करीब 2 बजे घटी इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक की उम्र करीब 35 साल आंकी गई है। शव को सुभाष मंडी चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह की देखरेख में LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। इस दौरान पुलिस युवक की पहचान के प्रयास करेगी और यदि कोई परिजन सामने नहीं आता, तो आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पुलिस का मानना है कि युवक की मौत अत्यधिक शराब पीने या किसी बीमारी के चलते हुई हो सकती है। हालांकि, जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मौत के सही कारण का खुलासा नहीं हो सकेगा।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक पार्क तक कैसे पहुंचा और वहां क्या हुआ। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि मौत की गुत्थी को सुलझाया जा सके।