murder

Haryana में लापता व्यक्ति का शव जमीन में दबा मिला, हत्या की आंशका

हरियाणा रोहतक

Haryana में रोहतक जिले के गद्दी खेड़ी गांव में एक रहस्यमय हत्या का मामला सामने आया है। यहां करीब 43 वर्षीय परजीत का शव बुधवार को खेतों में दबा हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। परजीत 28 दिसंबर से लापता था, और उसके परिवार वाले उसे तलाश रहे थे।

सूचना मिलते ही बहु अकबरपुर थाने की पुलिस और कलानौर डीएसपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, शव की पहचान पूरी तरह से नहीं हो पाई है, लेकिन परिजित के परिवार वाले इसे उनका शव मान रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पत्नी ने 28 दिसंबर को पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि परजीत सुबह 9 बजे काम के सिलसिले में घर से निकला था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने उसे तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब पुलिस शव के बाहर निकलने के बाद उसकी शिनाख्त करेगी, साथ ही हत्या के संदिग्ध कारणों की जांच भी की जा रही है। पुलिस की एफएसएल टीम और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला जाएगा, और इसके बाद ही हत्या की पूरी कहानी सामने आ सकती है।

अन्य खबरें