शौक के लिए पिस्तौल और कारतूस खरीदना दो युवकों को महंगा पड़ा गया। हरियाणा के जिला सोनीपत में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को 2 लोडेड देसी पिस्तौल और काफी संख्या में कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवकों ने पिस्तौल गांव जठेड़ी के एक युवक से खरीदे थे, जिसे वापस करने आए थे। पिस्तौल वापस करने से पहले ही दोनों युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों युवक गुरुग्राम स्थित माता मनसा देवी मंदिर में पार्टनरशिप में प्रसाद का काम करते हैं। खरखौदा थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खरखौदा थाने के एसआई कृष्ण सिंह का कहना है कि वह पुलिस टीम के साथ शनिवार को गांव मोहम्दाबाद में गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव में जलघर के पास उन्हें एक सफेद कार खड़ी दिखाई दी। जिसका नंबर HR10AP 7496 था। इस दौरान पुलिस को कार के पास खड़े दो युवकों पर शक हुआ। जब पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव लुहारा निवासी अभिषेक और जिला सोनीपत के गांव माल्हामाजरा निवासी नवीन के रूप में बताई। दोनों युवकों ने यहां लघुशंका के लिए रूकने की बात कहीं। जब पुलिस ने अभिषेक की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई। जिसमें 6 गोलियां लगी मैगजीन मिली। दूसरे युवक की तलाशी लेने पर भी लोडिड पिस्तौल मिली। पूछताछ के दौरान दोनों युवक पिस्तौल संबंधी कोई कागजात या लाइसेंस नहीं दिखा पाए।
पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित माता मनसा देवी मंदिर में सांझेदारी में प्रसाद का काम करते हैं। उन्होंने शौक के लिए यह पिस्तौल खरीदी थी। आज वह कार से यह पिस्तौल और कारतूस वापस करने आए थे। लघुशंका के लिए उन्होंने यहां कार को रोका था। युवकों ने बताया कि उन्होंने दोनों पिस्तौल और 29 जिंदा रौंद सोनीपत के गांव जठेड़ी के नीरज से खरीदे थे। कुछ दिन शौक के लिए पास रखने के बाद उन्हें डर लग रहा था।
इस संबंध में एसआई कृष्ण सिंह का कहना है कि युवकों से बरामद दोनों पिस्तौलों में 6-6 गोलियां लोड थी। इसके अलावा अभिषेक की दूसरी जेब से एक मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस प्लास्टिक की थैली में पाए गए। इस दौरान दूसरे युवक नवीन ने कार के डैश बोर्ड में एक एक्ट्रा मैगजीन व 9 जिंदा कारतूस होने की बात कहीं।
खरखौदा थाना के आईओ एएसआई मुनीष का कहना है कि पुलिस ने एसआई कृष्ण सिंह की रिपोर्ट के आधार पर अभिषेक व नवीन के खिलाफ 10 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर उनकी कार को भी कब्जे में लिया है। दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस हथियार बेचने वाले नीरज की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है।