BR BHATIYA

Faridabad : हरियाणा सरकार ने BR Bhatia को HSIIDC का स्वतंत्र निदेशक किया नियुक्त

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं शहर के प्रमुख उद्योगपति बीआर भाटिया को हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। जोकि फरीदाबाद के लिए बड़ी उपलब्धि है। सी. दास ग्रुप के चेयरमैन बीआर भाटिया सामाजिक रूप से भी काफी सक्रिय रहते हैं और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।

WhatsApp Image 2024 01 16 at 16.34.33 4c34b918

बीआर भाटिया ने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपनी और से उद्योगों के हित के लिए काम करने का प्रयास करेंगे। उद्योगों के लिए हरियाणा सरकार की नीतियां उत्साहवर्धक रहीं हैं वे उसे और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रधान रहते हुए बीआर भाटिया ने उद्योगों व औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए भी कई सुधारात्मक कदम उठाए थे। बीआर भाटिया फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के भी सदस्य हैं।