bribe 66854714

Breaking News : HSIIDC के आर्किटेक्ट और JE रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार

हरियाणा गुरुग्राम

गुरुग्राम में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हरियाणा स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) के आर्किटेक्ट दीपक और जूनियर इंजीनियर (JE) सत्यनारायण भारद्वाज को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दोनों से 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों ने मानेसर के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) में बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। ACB को सूचना मिलने पर प्लॉट मालिक ने शिकायत की, जिसके बाद जाल बिछाकर ACB की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की और दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

ACB के प्रवक्ता ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर की जा सकती है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें