Sonia Agarwal

Breaking News : रिश्वतकांड में फंसी Sonia Agarwal, महिला आयोग की उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

प्रदेश में रिश्वत लेने के आरोपों में घिरी महिला आयोग की उपाध्यक्ष Sonia Agarwal को पद से हटा दिया गया है। सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई रिश्वत मामले में उनके खिलाफ की गई जांच के बाद की गई।

WhatsApp Image 2025 01 10 at 12.58.17 PM

पढ़िए पुरा मामला

दरअसल, रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके पीए कुलबीर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने खरखौदा में सोनिया के घर पर छापा मारा, हालांकि वहां से कोई रकम बरामद नहीं हुई।

Whatsapp Channel Join

रिश्वत डील का पूरा खेल

आरोप है कि हिसार में एक जेबीटी टीचर से विवाद सुलझाने के बदले कुलबीर ने 1 लाख रुपए मांगे थे। पैसे लेने के बाद उसने सोनिया अग्रवाल को फोन कर केस सेटल करने की बात की। शिकायतकर्ता टीचर ने जब ACB को इसकी सूचना दी, तो जाल बिछाकर कुलबीर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी का दावा है कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए ही रिश्वत की रकम वसूलती थी।

कहां से शुरू हुआ सोनिया और कुलबीर का रिश्ता?

कुलबीर हिसार में यूट्यूब चैनल चलाता था और लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी पहचान तब बढ़ी, जब वह प्रचार के दौरान एक झगड़े में चर्चा में आया। 6 महीने पहले सोनिया अग्रवाल हिसार दौरे पर आईं, जहां वन स्टॉप सेंटर में उनकी मुलाकात कुलबीर से हुई। कुलबीर ने अपने सवालों से सोनिया को प्रभावित किया और जल्दी ही उनका विश्वास जीत लिया। बाद में वह सोनिया का ड्राइवर और फिर पर्सनल असिस्टेंट बन गया।

कैसे चलता था यह पूरा खेल?

एसीबी की जांच में सामने आया है कि सोनिया विवादों को बड़ा बनाकर पेश करती थीं और सेटलमेंट के नाम पर पैसे वसूलती थीं। कुलबीर इस खेल में मुख्य कड़ी था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सोनिया और कुलबीर के बीच कितने प्रतिशत का कमीशन तय था।

कुलबीर का विवादित इतिहास

2024 में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में कुलबीर ने खुद को 10वीं पास बताया था। उसके पास 17 लाख की संपत्ति है, जबकि 5 लाख का लोन चल रहा है। उसके खिलाफ गुरुग्राम में एक क्रिमिनल केस भी दर्ज है। लोकसभा चुनाव में हारने के बाद कुलबीर ने विधानसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं के इंटरव्यू अपने यूट्यूब चैनल पर लिए और उनके प्रचार में भी शामिल हुआ।

क्या सोनिया का नेटवर्क इससे भी बड़ा है?

पुलिस को शक है कि सोनिया और कुलबीर के नेटवर्क में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, एसीबी ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब सोनिया से जुड़े पुराने विवादित केसों की भी छानबीन करेगी।

अन्य खबरें