भारतीय कुश्ती महासंघ के चेयरमैन और भाजपा सासंद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर अपने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में है। बृजभूषण शरण सिंह ने फिर से महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए है, आज उनको कोई पूछने वाला नहीं है। इस पर दिग्गज महिला साक्षी मलिक ने रिएक्ट किया है और कहा है कि इतना बौखलाना ठीक नहीं है।
बृजभूषण सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिन पहलवानों ने मेरे ऊपर आरोप लगाए थे, उनकी आज हरियाणा में कोई इज्जत नहीं है। उनकों कोई पूछने वाला नहीं है। जाते थे उनकी 5 लाख रुपये से विदाई होती थी।, लेकिन आज किसी कार्यक्रम में उन्हें बुलाया ही नहीं जाता है। हमारी इज्जत नहीं घटी, बल्कि उनकी घट गई है। हमको तो हरियाणा से आज भी बुलावा आता है और हम जाते भी है। मैंने इसका सामना किया है। जो मीडिया लगभग 7 दिन तक मेरे खिलाफ थी वो भी बदल गई। वह भी उन खिलाड़ियों से सबूत मांगने लगे।
जेल जाने से पहले इतना बौखलाना ठीक नही बृजभूषण सिंह : साक्षी मलिक
साक्षी मलिक ने इसके जवाब में लिखा, इस देश का दुर्भाग्य यह है कि सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में है, जो सेक्शुअल हैरेसमेंट की सर्वाइवर्स का खुलेआम ऐसे मजाक उड़ा रहे हैं। यह ऐसे अपना गुणगान कर रहा है जैसे स्वतंत्रता सेनानी हो। हरियाणा में जनता के बीच गए तो जनता खुद जवाब दे देगी। एक बार ऐलान करके लोगों के बीच में आओ तो सही। खैर, जेल जाने से पहले इतना बौखलाना नहीं चाहिए बृजभूषण सिंह।