हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव बड़ौली में एक युवक ने अपनी बहन की माथे पर गोली मारकर हत्या करने का मामल सामने आया है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार है। मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि युवती चंडीगढ़ विवि के छात्र का अपहरण कर 50 लाख रुपये मांगने के मामले में नामजद हुई थी। युवती एक माह पहले ही जमानत पर घर आई थी। वह चंडीगढ़ से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव बड़ौली निवासी राखी (27) शुक्रवार सुबह अपने घर पर थी। इसी दौरान उसका भाई विजय घर पर आया और उसकी किसी बात को लेकर बहन राखी के साथ कहासुनी हुई। उसने कमरे में मौजूद बहन के माथे में गोली मार दी। गोली लगते ही युवती बेड व दीवार के बीच में जाकर गिर गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने मामले से पुलिस का अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा है।
दिवाली मनाने की तैयारियों में लगा था परिवार, मातम में बदली खुशियां
बता दें कि एसीपी संदीप धनखड़, बहालगढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम मौके पर जांच कर रही है। युवती पर चंडीगढ़ विवि के छात्र का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप है। युवती पर सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर चंडीगढ़ विवि के छात्र को मिलने के लिए बुलाने के बाद अपहरण करने का आरोप है। मामले में युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। युवती एक माह पहले ही जमानत पर आई थी। फिलहाल वह गांव में थी और परिवार दिवाली मनाने की तैयारियों में लगा था। वारदात के बाद खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
इस संबंध में बहालगढ़ थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार के अनुसार युवती की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का आरोप उसके भाई पर लगा है। वह एमबीए की छात्रा थी। युवती पर चंडीगढ़ विवि के छात्र का अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप था। जिसमें वह जमानत पर थी। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।