Budget session will start in Haryana from February 20

Haryana में 20 फरवरी से शुरु होगा बजट सत्र, सीएम ने कहा अंतरिम बजट से ज्यादा अपेक्षा नहीं

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बुधवार को करनाल सिटी में पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज केंद्र सरकार का अंतरिम बजट है इससे कुछ खास उम्मीद या अपेक्षा नहीं रखी जा सकती। अंतरिम बजट कुछ समय के लिए होता है जब नई सरकार आती है तो वह पूर्ण बजट लेकर आती है। उसमें उम्मीद और अपेक्षा की जा सकती है। वहीं मनोहर लाल ने हरियाणा के बजट को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट भी जल्द ही आएगा। इसको लेकर कैबिनेट के साथ मीटिंग भी की गई है और 20 फरवरी से बजट सत्र शुरू होगा। आगामी प्रक्रिया कमेटी करेगी।

हरियाणा के लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के चुनावी कार्यालय खोले जाने के सवाल पर सीएम ने जवाब दिया कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा चुका है और जिसको लेकर भाजपा ने अपने चुनाव कार्यालय खोल दिए हैं। उनकी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक है। जिस भी लोकसभा में जिस भी पदाधिकारी को कार्य सौंपा जाएगा वह अपना कार्य करेगा। ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्षी के जुबानी हमले पर सीएम ने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है और ईडी का हमारा कोई संबंध नहीं है। ईडी के पास कुछ सूचनाएं रहती है और वे उनके आधार पर कार्रवाई करते है। इन एजेंसियों में सरकार की कोई दखलंदाजी नहीं होती। जातीय जनगणना की मांग के सवाल पर सीएम ने कहा कि जातीय जनगणना की कोई डिमांड नहीं है लेकिन कुछ विपक्ष के नेता है जो जातीय जनगणना की मांग करते रहते हैं।