➤करनाल के कारोबारी से विदेशी नंबर से 2 करोड़ की फिरौती मांग
➤व्हाट्सऐप पर परिवार की फोटो भेज धमकी, बेटे को भी निशाने पर बताया
➤पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, चौकी प्रभारी को सौंपी जांच
करनाल के सेक्टर-13 अर्बन एस्टेट में रहने वाले कारोबारी पुरषोतम बंसल को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सऐप के जरिए फिरौती की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने विदेशी नंबर से परिवार की फोटो भेजते हुए कारोबारी के बेटे को भी निशाने पर बताया और 2 करोड़ रुपए की मांग की। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच का जिम्मा सेक्टर-13 चौकी प्रभारी को सौंपा गया है।
पीड़ित पुरषोतम बंसल के मुताबिक, बीती 8 अगस्त को सुबह करीब 11:18 बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप के माध्यम से धमकी भरे संदेश आने लगे। संदेश पाकिस्तान के नंबर से भेजे गए थे, जिनमें 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। धमकी में उनके और परिवार के फोटो भेजकर कहा गया कि उनका बेटा भी रडार पर है। रकम नहीं देने पर गंभीर जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।
बंसल ने बताया कि धमकी भरे संदेश आते ही उन्होंने संदिग्ध नंबर को ब्लॉक कर दिया, लेकिन सभी चैट और स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखे। उन्होंने यह सबूत पुलिस को सौंप दिए और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि व्यापारिक काम के कारण उन्हें और उनके बेटे को अक्सर बाहर जाना पड़ता है, जिससे सुरक्षा चिंता का विषय है।
पुलिस अधीक्षक करनाल को दी गई शिकायत के आधार पर 20 अगस्त को मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद 22 अगस्त की देर रात को थाना सिविल लाइन करनाल में मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2) और 351(2) के तहत दर्ज किया गया। केस की जांच एसआई अशोक कुमार कर रहे हैं और पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच में जुटी है।