Haryana के नए CM नायब सैनी ने मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद आज पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 13 मंत्रियों की उपस्थिति रही। CM नायब सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में पदभार संभाला।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है और एससी वर्गीकरण के मुद्दे को आज से ही लागू करने का फैसला किया गया है। इस निर्णय के तहत अनुसूचित जातियों के भीतर अन्य वंचित जातियों के लिए ‘कोटे में कोटा’ देने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे इन जातियों को भी आरक्षण का लाभ मिल सके।
अभी SC के लिए 15 प्रतिशत और ST के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण है। इस 22.5% के आरक्षण में ही राज्य एससी व एसटी के उन कमजोर वर्गी का कोटा तय कर सकेंगे, जिनका प्रतिनिधित्व बहुत कम है। पहले फैसले में CM सैनी ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की फ्री डायलिसिस होगी।