चुनावी साल 2024 में हरियाणा कैबिनेट की पहली और महत्वपूर्ण बैठक आज होने जा रही है। यह बैठक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में सचिवालय में होगी। हरियाणा की वर्तमान गठबंधन सरकार साल की पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है।
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में पानी के बकाया बिल का ब्याज माफ करने का फैसला हो सकता है। सरकार ग्रामीणों के पानी के 372 करोड़ रुपए माफ कर सकती है। हालांकि ग्रामीणों को सिर्फ मूल राशि भरनी पड़ेगी। इसके अलावा टीआई चालान काटने का अधिकार मिल सकता है। अभी तक यह अधिकार रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी के पास था। इसके लिए सरकार नियमों में संशोधन कर सकती है।
कैबिनेट बैठक में इन बिलों पर चर्चा संभव
माना जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में उन तीन बिलों पर भी चर्चा हो सकती है, जिन्हें सरकार विधानसभा शीतकालीन सत्र में सदन में पेश नहीं कर पाई थी। इन बिलों में अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले ट्रेवस एजेंट पर शिकंजा करने, मृतक शरीर सम्मान विधेयक और हरियाणा में होटल और रेंस्टोरेंटों में हुक्के की आड़ में होने वाले नशे के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर बिल है। इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों के पानी के बिलों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत माफ किए जाने पर भी कैबिनेट में फैसला लिया जा सकता है।
बीजेपी विधायको के साथ सीएम की बैठक
चुनावी साल को देखते हुए बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। सीएम मनोहर लाल प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार बैठकें कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार 2 जनवरी को सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में बीजेपी ऑफिस में विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा और हरियाणा विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दो पर चर्चा हुई।

