Cabinet Minister Kanwar Pal Gurjar was welcomed

Jagadhri पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री Kanwar Pal Gurjar का हुआ स्वागत, Lok Sabha की दस सीट पर जीत दर्ज करेगी BJP

बड़ी ख़बर यमुनानगर राजनीति हरियाणा

हरियाणा की नायब सरकार की कैबिनेट में कंवर पाल गुर्जर को शामिल किए जाने पर उनके समर्थकों और जगाधरी विधानसभा में खुशी की लहर है। जैसे ही आज चंडीगढ़ से कैबिनेट मंत्री अपने जगाधरी आवास पर पहुंचे तो बड़े ही जोश साथ ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। ढोल की थाप पर नाचते हुए समर्थकों ने कैबिनेट मंत्री पर पुष्पवर्षा कर फूल मालाएं पहना कर अपनी खुशी जाहिर की।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की विकास कार्यों की गति ऐसे ही चलती रहेगी। जो नीतियां मनोहर लाल ने बनाई और चलाई मजबूती से उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनाव या विधान सभा चुनाव ऐसा लगता है कि अलग अलग ही होंगे, लेकिन इस पर निर्णय चुनाव आयोग करेगा। वही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में हम हरियाणा की दस की दस सीट पर जीत दर्ज करेंगे और केंद्र में 370 सीट जीत कर 400 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे।

Cabinet Minister Kanwar Pal Gurjar was welcomed -2

उन्होंने खाकी आज हरियाणा में विपक्ष नाम की कोई चीज नही है और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए हमारा संगठन पूरी तरह तैयार है। वहीं उन्होंने कैबिनेट में उन्हें शामिल किए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और स्नेह और प्यार के लिए समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि वो पहले की तरह सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

Whatsapp Channel Join

Cabinet Minister Kanwar Pal Gurjar was welcomed - 3

Cabinet Minister Kanwar Pal Gurjar was welcomed -4