देश के लिए जान देने वाले शहीदों को सम्मान देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के सेक्टर 62, 63, 64 और 65 की डिवाइडिंग रोड का नाम शहीद छत्रपति मार्ग कर दिया है। अब यह डिवाइडिंग रोड साल 1962 की लड़ाई में शहीद हुए शहीद लेफ्टिनेंट छत्रपति के नाम से जाना जाएगी। शहीद लेफ्टिनेंट छत्रपति के पिताश्री कर्नल स्वर्गीय श्री गिरधारी सिंह ने भी साल 1948 का युद्ध लड़ा था। इस मौके पर डिफेंस के रिटायर अधिकारी भी शामिल हुए और शहीद का सम्मान करने पर मंत्री जी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम मैं पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का डिफेंस के रिटायर्ड अधिकारियों ने स्वागत किया। वही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहीद छत्रपति की वीरता को नमन करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि उन्हें शहीदों का सम्मान करने का अवसर मिला है, उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा सैनिक परिवारों के साथ है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्वर्गीय कर्नल गिरधारी सिंह जी की सेक्टर 63 में समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कैप्टन जयचंद ने कैबिनेट मंत्री द्वारा शहीद छत्रपति के नाम से सड़क का नाम रखने पर खुशी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि जब सम्मान मिलता है तो देशभक्ति की भावना भी सभी में जागृत होती है ।