Anil Vij

नहा धोकर खा पीकर Minister Anil Vij ने प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली को भेजा 8 पन्नों का जवाब, चिट्ठी के किए टुकड़े

हरियाणा

हरियाणा बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य सरकार में ऊर्जा और परिवहन मंत्री Anil Vij के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेकर दिए गए बयानों को लेकर उन्हें जो नोटिस भेजा गया था, उसका अनिल विज ने जवाब दे दिया है। यह जवाब 8 पेज का बताया जा रहा है।

मंत्री अनिल विज ने कहा, तीन दिन से बेंगलुरु में था। कल घर आकर नहाया, फिर खाना खाया और उसके बाद बैठकर इस चिट्ठी का जवाब दिया। तीन दिन का समय दिया गया लेकिन आज समय से पहले मैंने जवाब दे दिया है। विज ने बताया कि उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि अगर और किसी बात का जवाब चाहिए तो वो भी देने को तैयार हूं।

विज ने कहा- मैंने जो चिट्‌ठी लिखी, उसे डिस्ट्रॉय (नष्ट) किया और कतरनें (टुकड़े) जेब में रखे हैं, इन्हें घर जाकर जला दूंगा। विज से पूछा गया कि उन्होंने जवाब में क्या लिखा तो उन्होंने कहा कि इसे मीडिया में सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

Whatsapp Channel Join

विज ने कहा कि नोटिस मीडिया में कैसे आया? यह भी जांच का विषय है। इतनी सीक्रेट कम्युनिकेशन थी 2 लोगों के बीच में, इसे कौन लीक कर रहा है? पार्टी चाहे तो उसकी भी जांच करा सकती है। न चाहे तो पार्टी की मर्जी है। विज ने कहा कि मुझे मीडिया से ही पता चला और मैंने नोटिस भी मीडिया में ही पढ़ा।

आपने कहा था कि आप आत्मा की आवाज से बोलते हैं। इस पर विज ने कहा- नो फर्दर क्वेश्नंस। 2. इस तरह के नोटिस को कितना उचित मानते हो?, विज ने कहा- नो क्वेश्चंस। 3. पहले भी नेता बयान देते रहे हैं, बहुत कुछ हुआ है, नेताओं पर आरोप भी लगे, कितने नोटिस हुए हैं, विज ने कहा- नो क्वेश्चंस। 4. पहले कभी किसी नेता को ऐसा नोटिस मिला है। विज बोले- मुझे कुछ मालूम नहीं।

बता दें कि विज को 2 दिन पहले सीएम नायब सैनी और BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें 3 दिन में जवाब मांगा गया था। विज ने कल चंडीगढ़ आने पर कहा था कि मैं जवाब हाईकमान को भेजूंगा। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ये नोटिस सीएम की सहमति से दिया गया है तो उन्होंने कहा कि- मुझे नहीं पता किसकी सहमति से दिया।

मंगलवार को CM नायब सैनी और मोहनलाल बड़ौली दिल्ली पहुंचे। राजधानी में पहुंचते ही दोनों नेताओं ने सबसे पहले पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। खट्‌टर के 2 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते उनसे भी विज का टकराव चलता रहा। वहीं सैनी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से भी मुलाकात की।

बड़ौली ने विज को भेजे नोटिस में दावा किया था कि यह नोटिस राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी जेपी नड्‌डा की सहमति से दिया जा रहा है। यहां सैनी ने नड्डा से अनिल विज को लेकर भी चर्चा की है।

क्या है पूरा मामला   

अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक दोस्त के साथ देखे गए कार्यकर्ताओं को एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखा गया, जिसे उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनावों में हराया था।

चुनाव हराने की साजिश

अनिल विज का आरोप है कि कुछ दिन पहले मंत्री विज ने दावा किया था कि पिछले अक्टूबर में उन्हें अंबाला कैंट सीट से चुनाव हराने के लिए साजिश रची गई थी। हालांकि बता दें कि विज ने अंबाला कैंट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर जीत हासिल की थई और सातवीं बार विधायक बने थे।

अन्य खबरें