Sonipat के सक्सेना मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल (SHIMIST) में कैंसर केयर की ओपीडी की शुरुआत वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नीरज गोयल द्वारा की गई है। डॉ. गोयल, जो सीके बिरला हॉस्पिटल, पंजाबी बाग, दिल्ली से जुड़े हैं, 21 वर्षों के अनुभव के साथ मरीजों का इलाज कर रहे हैं। अब वे हर बुधवार दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक सोनीपत में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे।
स्थानीय स्तर पर एक्सपर्ट केयर उपलब्ध
इस पहल से कैंसर मरीजों को अपने घर के नजदीक ही पेट, गुर्दे, स्तन, गर्भाशय, मुख, गला, पित्ताशय और अग्नाशय कैंसर जैसी बीमारियों के लिए विशेषज्ञ परामर्श और पर्सनलाइज्ड केयर मिलेगी। साथ ही जांच और इलाज से जुड़ी सुविधाएं भी उच्च स्तर पर उपलब्ध होंगी।

कैंसर के लक्षण और जागरूकता पर बल
डॉ. नीरज गोयल ने कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए बताया कि भूख न लगना, अचानक वजन कम होना, खांसी या पेशाब में खून आना, स्तन में गांठ, भोजन निगलने में कठिनाई, लंबे समय तक ठीक न होने वाले मुंह के छाले जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
कैंसर इलाज के लिए एडवांस सुविधाएं
डॉ. गोयल ने बताया कि सीके बिरला हॉस्पिटल में कैंसर इलाज के लिए लेटेस्ट तकनीकों और रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सोनीपत में ओपीडी की शुरुआत से मरीजों को यात्रा में समय और ऊर्जा की बचत होगी।

अस्पताल की एमडी दिव्या सक्सेना का बयान
सक्सेना मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल की एमडी दिव्या सक्सेना ने बताया कि अस्पताल में पिछले 20 वर्षों से कैंसर से संबंधित इलाज की सुविधाएं मौजूद हैं। अब डॉ. नीरज गोयल की विशेषज्ञता से मरीजों को और बेहतर सेवाएं मिलेंगी। दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले मरीज अब सोनीपत में ही उन्नत सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इस नई पहल से सोनीपत और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को एडवांस कैंसर केयर सुलभ बनाने में मदद मिलेगी।







