500x300 3267590 010 33

Sirsa : नेशनल हाइवे पर पलटा कैंटर, ड्राइवर को लगी गहरी चोट

सिरसा हरियाणा

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव फरवाई के पास नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज बस के चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हो गया। इस हादसे में कैंटर चालक को चोटें आईं हैं। हादसे के बाद रोडवेज चालक ने बस नहीं रोकी। राहगीरों ने ही घायल कैंटर चालक को संभाला और उसका अस्पताल में उपचार करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को छुट्टी मिल गई।

जानकारी के अनुसार सिरसा से सामान से लदा हुआ एक कैंटर पंजाब के सरदूलगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव फरवाई के पास नेशनल हाईवे पर सामने से आ रही रोडवेज की बस को एक बाइक ने ओवरटेक किया, बस चालक ने ब्रेक नहीं लगाई और सीधा कैंटर की ओर आने लगी। कैंटर चालक ने टक्कर से बचने के लिए एकदम से कट मारा, जिससे कैंटर पलट गया।

इस हादसे में कैंटर चालक पवन कुमार घायल हो गया। घटना के बाद चालक ने बस नहीं रोकी। कैंटर चालक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा रोडवेज बस का चालक लापरवाही से बस चल रहा था। राहगीरों ने उसे संभाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कैंटर पलटने से उसमें लदा सारा सामान बिखर गया। इसके अलावा कैंटर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

Whatsapp Channel Join