हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में देर रात को गोहाना रोहतक पानीपत नेशनल हाईवे पर बाई पास के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। शादी समारोह से जा रहे युवक की कार का संतुलन बिगड़ने से कार दूसरी तरफ सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मोके पर ही मोत हो गई।
गोहाना सिटी थाना में तैनात पुलिस जांच अधिकारी एसआई हरी ओम ने बताया कि हमे सूचना मिली थी रोहतक रोड गौशाला के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कीया कार जो गोहाना से रोहतक की तरफ जा रही थी अचानक वह किस वजह से पलटती हुई रोहतक की ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई इस हादसे में कर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विकास की उम्र 19 साल है जो गोहाना का रहने वाला था। घटना की सुचना मृतक के परिजनों दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है। और क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को बिच सड़क से हटवाया गया।