car fell into the canal

कोहरे का असर : Delhi Parallel नहर में गिरी कार, सवार दो भाईयों ने खिड़की का शीशा तोड़कर बचाई खुद की जान

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के गांव सिवाह के पास अधिक कोहरे के चलते एक एसयूवी गाड़ी दिल्ली पैरलल नहर में जा गिरी। इस दौरान कार में दो युवक सवार थे। कार के नहर में गिरते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ा और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक भाई हैं, जो निजी कंपनियों में प्रबंधक के रूप में कार्य करते हैं।

गौरतलब है कि सर्दी के साथ बढ़ता कोहरा सड़कों पर हादसे का कारण बनता जा रहा है। हादसे का कारण जीरो दृश्यता, नहर किनारे रिफलेक्टर, रेलिंग और कोई सूचकांक न होना मुख्य कारण माने जा रहे हैं। ऐसा ही वाक्या मंगलवार को सामने आया। जब कंपनी जा रहे दो भाईयों को कोहरा अधिक होने के कारण नहर नहीं दिखाई दी। वह गाड़ी सहित दिल्ली पैरलल नहर में उतर गए। गनीमत रही कि हादसे के बाद दोनों की जान बच गई। जानकारी अनुसार मॉडल टाउन निवासी अभिषेक शर्मा का कहना है कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वह पुलिस लाइन के पास देवगिरी कंपनी में बतौर क्वालिटी मैनेजर कार्यरत है। उसका छोटा भाई हैंड फेब कंपनी में प्रबंधक है।

कार 2

अभिषेक शर्मा के अनुसार दोनों भाई साथ ही रहते हैं। मंगलवार को रोजाना की तरह वह एक साथ कार में ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह जब वह रिफाइनरी बाइपास से होते हुए रोहतक बाइपास पर अपनी अपनी कंपनी में जा रहे थे। जब उन्होंने गांव सिवाह के पास रोहतक बाइपास पर गाड़ी मोड़ी तो कोहरा अधिक होने के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया। जिससे उनकी कार नहर की पटरी पर चढ़ गई। जब उन्होंने ब्रेक लगाए तो कार फिसलकर नहर में जा गिरी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Whatsapp Channel Join

कार 1

अभिषेक शर्मा ने बताया कि नहर में गाड़ी के गिरते ही उन्होंने सीट बेल्ट खोलकर इसके हुक से कार के पीछे वाली खिड़की का शीशा तोड़ा। इसके बाद दोनों भाई कार से बाहर आए, लेकिन उसके छोटे भाई को तैरना नहीं आता था। उसने हिम्मत से काम लेते हुए अपने छोटे भाई को भी बाहर निकाला। इसके बाद उनकी कार नहर में बह गई। नहर से बाहर आने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को परिजनों को दी। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।