Career and subject option guidance workshop

Prayag Public School पानीपत में Career and Subject Option Guidance आयोजित हुई कार्यशाला

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

प्रयाग पब्लिक स्कूल पानीपत में बुधवार को कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर एवं सब्जेक्ट ऑप्शन गाइडेंस विषय पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यशाला में वक्ता के रूप में अनुभव रखेजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेरक वक्ता एवं करियर गाइडेंस विशेषज्ञ के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुके अनुभव रखेजा पिछले दशक में ज्ञान से भरपूर 500 से अधिक सत्र आयोजित कर चुके हैं, जिनका लाभ उठाकर लाखों विद्यार्थी अपनी कठिन से कठिन समस्याओं का बड़ी सरलता से निदान पा रहे हैं। इस कार्यशाला में अनुभव रखेजा ने उपस्थित विद्यार्थियों उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों के सभी प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का बड़ी सरलता और सहजता से निवारण किया।

Career and subject option guidance workshop -2

कार्यशाला के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजु गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्या ममता सचदेवा ने प्रवक्ता का विद्यालय में पधारकर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का मार्ग प्रदर्शन करने एवं उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करने हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *