हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 11

वकीलों के साथ मारपीट के आरोप में एसएचओ समेत 15 पुलिस कर्मी नपे

हरियाणा

गोहाना में SHO समेत 15 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
वकीलों के साथ मारपीट के आरोप, SIT गठित
5 अगस्त से चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म

गोहाना में वकीलों और पुलिस के बीच विवाद के बाद बड़ा कदम उठाते हुए सिटी थाना के SHO समेत 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर वकीलों से मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इसके बाद 5 अगस्त से जारी वकीलों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राहुल देव के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है, जो पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी।

जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त को जूनियर वकील अंकित शाम को अपनी बाइक से घर लौट रहा था। मुगलपुरा के पास पुलिस ने उसे बाइक और लाइसेंस की जांच के लिए रोका। चालान को लेकर बहस हुई, जिसके दौरान वकीलों का आरोप है कि ASI संदीप ने उसके मुंह पर मुक्का मारा और उसे पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। आरोप है कि थाने में मौजूद अन्य वकीलों के साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।

Whatsapp Channel Join


5 अगस्त से वकील पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए थे। इस दौरान गोहाना बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप ने बताया कि वकीलों का डेलीगेशन सोनीपत पुलिस कमिश्नर से मिला था। इसके बाद करीब 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और SIT जांच शुरू हुई। केस दर्ज होने और SIT के गठन के बाद वकीलों ने हड़ताल वापस ले ली। अब SIT इस विवाद की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई तय करेगी।