Family members blocked the road

Rohtak में 6 गोलियां मारकर व्यक्ति की हत्या मामले में बवाब, परिजनों ने बैंसी चौक के पास लगाया जाम, शव लेने से किया इंकार

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक के गांव गुगाहेड़ी में 6 गोलियां मारकर व्यक्ति की हत्या के मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भिवानी-गोहाना रोड स्थित बैंसी चौक पर जाम लगा दिया है। वहीं परिजनों ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि वह पुलिस की कार्रवाई संतुष्ट नहीं हैं। हत्या करने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

जानकारी अनुसार रविवार शाम करीब 4 बजे शीशपाल घर के पास ही ताश खेलने वालों के साथ बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आए, जिनमें से दो युवक गांव और तीसरा उनका भांजा था। युवकों ने वहां पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिससे शीशपाल को 6 गोलियां मारी। शीशपाल को 3 गोली पैर, एक पेट, एक कंधे और एक गोली साथल पर लगी। गोली लगने के बाद शीशपाल गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी दहशत फैलाते हुए हथियार हवा में लहराकर वहां से फरार हो गए। घायल शीशपाल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनसे दम तोड़ दिया। बता दें कि मौत से पहले पुलिस ने शीशपाल की एक वीडियो भी बनाई है। जिसमें वह हमला करने वालों के नाम बता रहा है।

रोहतक 2

चार बच्चों का पिता था शीशपाल, परिवार में छाया मातम

मृतक के भाई सुनील का कहना है कि शीशपाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। आरोप है कि रविवार सुबह जब उनकी मां सब्जी लेने के लिए गई तो इस दौरान गांव का बबलू वहां आया और मां के साथ बदतमीजी करने लगा और अपशब्द भी कहे। इस दौरान शीशपाल ने आरोपी का विरोध किया तो बबलू शाम तक जान से मारने की धमकी देकर चला गया। सुनील ने बताया कि वारदात के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक शीशपाल के 4 बच्चे हैं। जिनमें सबसे बड़ी बेटी पुष्पा व सोनिया की शादी हो चुकी है। बेटा साहिल व नवीन अभी अविवाहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *