मोहाना थाना में कार्यरत हेड कांस्टेबल की लूट कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी संदीप सुल्तानपुरी दिल्ली का रहने वाला है। तीन आरोपियों ने हत्या वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी संदीप को हरियाणा एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। आरोपी संदीप ने पुलिस पर भी फायर की थी।
वहीं आरोपी का खानपुर मेडिकल में इलाज चल रहा था और वहीं से अब इसको गिरफ्तार दिखाकर कोर्ट में पेश किया गया है और अब उसे जेल भेज दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक हैंड कांस्टेबल प्रमोद की हत्याकांड मामले में सुल्तानपुरी निवासी अरुण उर्फ शोरा और अनमोल रोहतक निवासी भी शामिल रहे हैं। मामले में दोनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। पिछले दिनों हरियाणा पुलिस की एसटीएफ सोनीपत, रोहतक की टीम और बदमाशों के बीच गोहाना रोहतक रोड पर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश संदीप को पुलिस की गोली लगी, जबकी दो बदमाश भागने मे कामयाब हो गए। जहां सोनीपत पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रमोद का शव गांव रूखी के रोहतक पानीपत नेशनल हाईवे के किनारे मिला था। प्रमोद की गोली मारकर हत्या की गई थी।

पुलिस को जांच में पता चला कि कांस्टेबल प्रमोद मोहाना थाना में तैनात था। वह रात के करीब ग्यारह बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर अपनी कार से अपने घर गांव जसिया जिला रोहतक आ रहा था। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसकी कार लूट कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं पूरे मामले को लेकर मुख्य आरोपी संदीप को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और वही दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एक बदमाश दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला है, तो दूसरा बदमाश रोहतक कर रहने वाला है।
