SIT filed a strong charge sheet in the court

Jind : सरकारी स्कूल में Principal द्वारा 142 नाबालिग छात्राओं का Sexual Harassment मामला, SIT ने कोर्ट में दाखिल की मजबूत Charge Sheet

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा 142 नाबालिग छात्राओं का सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम की इंचार्ज और सिरसा एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग ने आज जींद में प्रेस वार्ता की। दीप्ति गर्ग ने बताया इस मामले में 6 लड़कियों ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए है ब्यान और उन्ही आधार पर चार्जशीट बनाई गई है। उन्होंने बताया पुलिस ने इस मामले में 30 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर नंबर 310 में धारा 201, 341, 342, 354. 354-A, 506, एस/एसटी, पोक्सो 8,10 के तहत मामला दर्ज किया था।

स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम हेड ने बताया की इस मामले में अभी तक छात्राओं की आत्महत्या या उनके साथ दुष्कर्म का मामला सामने नहीं आया है। अभी तक इस तरह की की पीड़ित पुलिस के सामने नहीं आयी है। बच्चियों की काउन्सलिंग जारी रहेगी लेकिन मामले में अभी की जांच करके चार्जशीट कोर्ट के सम्मुख पेश कर दी गई है। कहा मामले में 4 नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था और 7 नवंबर को दो दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया था जोकि अभी जेल में है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल की सभी बच्चियों को शामिल किया गया है। जो भी पीड़ित सामने आएगी उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा। किसी अन्य अध्यापक का रोल अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन अगर कोई आरोपी सामने आता है तो उसके खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की जायेगी।

Whatsapp Channel Join