Newly married couple committed suicide

Panipat : नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सरपंच बोलें कमरे में अंगीठी के धुएं से घुटा दम, नवंबर में हुई थी दोनों की शादी

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के गांव बबैल में एक नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोए थे। जब सुबह परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नवविवाहित दंपती ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो दोनों मृत अवस्था में पाए गए। मामले की सूचना मिलते ही सेक्टर 13-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं माना जा रहा है कि कमरे में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव बबैल के सरपंच विक्की का कहना है कि गांव बबैल निवासी 23 वर्षीय गुरमीत का विवाह पानीपत के रामनगर निवासी तनु के साथ हुआ था। दोनों की शादी 21 नवंबर 2023 को गांव बबैल में ही हुई थी। सोमवार को गांव में मृतक गुरमीत के पिता की क्रिया थी। इसके बाद रात को नवविवाहित दंपती ने परिवार के साथ खाना खाया था। इसके बाद वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। इस दौरान कमरे में अंगीठी जली हुई थी। माना जा रहा है कि अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण ही दोनों की मौत हुई है। रात को कमरे में क्या हुआ, परिवार के किसी सदस्य को कुछ नहीं पता है। जब सुबह दोनों अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। फिर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन तब भी कोई कुछ नहीं बोला। कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। जब परिजन कमरे में घुसे तो गुरमीत और तनु मृत अवस्था में मिले। गुरमीत के मुंह से खाना निकला हुआ था। वहीं ससुराल पक्ष ने घटना के बारे में लड़की के मायके वालों को अवगत करा दिया है। मामले की सूचना मिलते ही सेक्टर 13-17 थाना पुलिस और एफएसएल टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची।

हरियाणा में सर्दी के साथ बढ़ने लगे दम घुटने से मौत के मामले

Whatsapp Channel Join

गौरतलब है कि सर्दी बढ़ने के साथ कमरे में अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा बनता जा रहा है। हरियाणा के बबैल में यह एक और मामला है, जब अंगीठी का धुआं नवदंपती के लिए जानलेवा साबित हुआ है। इससे दो दिन पहले हिसार कैंट के पास रेलवे कॉलोनी में सर्दी से बचाव के लिए दो युवक रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान यूपी निवासी तवरेज मोहम्मद और शिव धनी के रूप में हुई थी। वह यूपी से यहां आकर सातरोड स्टेशन पर क्रेन ऑपरेटर का काम करते थे।

कुछ ग्रामीणों में चर्चा, दोनों ने जहर खाकर की आत्महत्या

परिजनों का शोर-शराबा सुनकर आसपास के पड़ोसी एकत्रित होने लगे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों में चर्चा थी कि नवविवाहित दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या की है। इतना ही नहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जब दोनों को कमरे में मृत पाया गया तो दोनों के मुंह से झाग निकले हुए थे। उनका मानना है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है।

वहीं इस संबंध में सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिलासाराम का कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है। वह बिना शिकायत या बयान के कुछ नहीं बता सकते। नवविवाहित दंपती की मौत कैसे हुई, इसको लेकर ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।