हरियाणा के जिला सोनीपत के बहालगढ़ में मेरठ रोड स्थित एक परचून सामान के थोक विक्रेता को गोली मारकर नकदी लूटकर भागने का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं आरोपी मौके पर दुकान में लगे कैमरे का डिवीआर भी लेकर फरार हो गए हैं। अन्य कैमरे में आरोपियों के दुकान में आने और जाने की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। वहीं बहालगढ़ निवासी राजेश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लूट और हत्या की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं। आरोपी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला मेरठ रोड स्थित बहालगढ़ में एक परचून सामान के थोक विक्रेता को गोली मारकर नकदी लूटकर भागने का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश भागते हुए दुकान से सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए। हालांकि आरोपियों की दुकान के सामने बाइक खड़ी करने और कैश लूटकर डीवीआर ले जाते हुए किसी अन्य सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। जिसकी शिकायत दुकानदार के कारिंदों ने परिजनों और पुलिस को दी। घायल दुकानदार को बहालगढ़-सोनीपत रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दुकान के कारिंदे का आरोप है कि बदमाश दुकान से लाखों रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।

इस संबंध में जांच अधिकारी राजपुरोहित का कहना है कि गांव बहालगढ़ निवासी राजेश मेरठ रोड पर परचून की थोक के सामान की दुकान चलाते हैं। शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी दुकान पर कारिंदे शांति के साथ मौजूद थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक दुकान में पहुंचे। उनमें से एक युवक सिर पर हेलमेट पहने हुए था। उन्होंने आते ही राजेश से नकदी लूटने की कोशिश की। जिस पर राजेश ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया।

इस दौरान एक युवक ने उनके कंधे में गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार से नकदी लूट ली। फिर सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर दुकान से फरार हो गए। इसके बाद कारिंदे ने शोर मचाकर लोगों को एकत्रित किया और पुलिस व परिजनों को मामले की जानकारी दी। घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


