Haryana के सोनीपत में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया है। कार में सवार 2 युवकों में से एक जींद के भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा का ड्राइवर हैप्पी और दूसरा करीबी कालू उर्फ सुरेंद्र आहूजा था।
दोनों युवक नोएडा से कैश लेकर आ रहे थे। पुलिस को बताया गया कि यह रकम प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए थी। हालांकि, आचार संहिता लागू होने के कारण 50 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी बिना प्रमाण के ले जाना प्रतिबंधित है। मामले की जांच अब आयकर विभाग करेगा।
SST के ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह और सिटी थाना के एएसआई बिजेंद्र ने एक गाड़ी को रुकवाया, जिसमें 500-500 रुपये के नोटों की 20 गड्डियां थीं। कार सवार जींद के रहने वाले युवक ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा से नकदी लेकर आया है और प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए रकम लाया था।
जब SST ने युवक से कागजात दिखाने के लिए कहा, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। टीम ने नकदी को जब्त कर लिया और ट्रेजरी में जमा कराया। इस मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है, और अब पुलिस तथा आयकर विभाग की टीम मामले की जांच करेगी।