हरियाणा पुलिस ने प्रदेश के हर थाने में एक्टिविटी पर सरकार की नजर रखने का एक कदम और बढ़ाया है। इसके तहत प्रदेश के 765 पुलिस चौकी और थानों में 24 घंटे हाई क्वालिटी के ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं।
बता दें कि कैमरों के माध्यम से पुलिस मुख्यालय में हर थाने से जुड़ी सूचना मिलेगी, जो एसपी से लेकर रेंज आईजी और डायल 112 के मुख्यालय द्वारा निगरानी की जाएगी। यह एक प्रयास है, ताकि पुलिस चौकियों और थानों की गतिविधियों में और भी ज्यादा तरीके से निगरानी बनी रहे और जनता को सुरक्षित महसूस हो। जानकारी अनुसार प्रदेश में कुल 382 पुलिस चौकियां और 383 थाने को 106 करोड़ रुपए की लागत से हाईटैक सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षित बना दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का ट्रायल भी शुरू हो चुका है और इन कैमरों के माध्यम से आने-जाने वालों का सुरक्षित रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसमें सबसे अहम है कि थानों और चौकियों के इंटेरोगेशन रूम की भी रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिससे किसी भी घटना को स्पष्ट देखा जा सकेगा।

नाइट विजन सीसीटीवी का शुरू हो चुका परीक्षण
राज्य के पुलिस चौकी और थानों में कुल 7500 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका परीक्षण भी शुरू हो चुका है। इनमें थानों में 15-16 तो चौकियों में 6 से 7 कैमरे लगाए गए हैं, जो विभिन्न स्थानों को कवर करेंगे। ये कैमरे प्रवेश द्वार से लेकर, निकास द्वार, बंदी गृह, बरामदा, रिसेप्शन, पूछताछ रूम, एसएचओ रूम, मुंशी रूम, रिकार्ड रूम और चारदीवारी सहित सभी मेन प्वाइंट्स पर रहेंगे।

कैमरों के माध्यम से घटनाओं का होगा सीधा साक्षात्कार
इन कैमरों का अहम उद्देश्य है किसी भी अनैतिक व्यवहार या गलत गतिविधियों को रोकना और सुरक्षित वातावरण बनाए रखना है। इन कैमरों के माध्यम से घटनाओं का सीधा साक्षात्कार होगा और यदि कोई कैमरे बंद करने का प्रयास करता है, तो उसमें अलार्म बजेगा और यह सूचना मुख्यालय तक पहुंचाई जाएगी।