हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिलें में धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में आगामी 7 से 24 दिसंबर तक आठवां अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इस गीता महोत्सव में प्रतीकात्मक केदारनाथ मंदिर- वैष्णो देवी गुफा आकर्षण का केंद्र मेला होगा। साथ ही क्षेत्र में गैस के गुब्बारे में बैठकर पर्यटक हवा में गीता जयंती समारोह का आनंद लेंगे। जबकि गीता मनीष स्वामी ज्ञाननंद महाराज द्वारा संकल्पित सवा करोड़ गीता पाठन समारोह के मुख्य आकर्षण रहेंगे।

केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंहल मीडिया को बताया है कि 7 दिसंबर से सरस- क्राफ्ट मेला शुरू होगा इसके अलावा मुख्य कार्यक्रमों में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 17 दिसंबर को तीर्थ पूजन महा आरती व हरियाणा/असम पवेलियन का शुभारंभ करेंगे उन्होंने कहा कि गीता सेमिनार, संत सम्मेलन, वैश्विक गीता पाठ तथा गीता मनीष स्वामी ज्ञाननंद महाराज द्वारा संकल्पित सवा करोड़ गीता पाठन समारोह के मुख्य आकर्षक रहेंगे इस गीता महोत्सव में प्रतीकात्मक केदारनाथ मंदिर- वैष्णो देवी गुफा आकर्षण का केंद्र होगा।
