अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद Kumari Selja ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर भेजने पर केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के मजबूत राजनयिक और आर्थिक संबंधों की दुहाई देने वाली सरकार, जब अपने ही नागरिकों का अपमान होता है, तो चुप्पी साध लेती है।
कुमारी सैलजा ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से वापस भेजने की घटना पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने इस व्यवहार को भारत मां का अपमान करार दिया और पूछा कि क्या सरकार अपने हवाई जहाज भेजकर इन नागरिकों को ससम्मान वापस लाएगी?
“डंकी रूट से विदेश भेजने वालों पर हो सख्त कार्रवाई”
उन्होंने डंकी रूट से विदेश जाने वाले भारतीयों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई और कहा कि करीब 7 लाख भारतीय इस अवैध मार्ग से विदेश पहुंचे हैं, जिनमें हरियाणा के लोगों की संख्या सबसे अधिक बताई जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे एजेंटों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि कोई और इस तरह की ठगी का शिकार न बने।
“अमेरिका को कोलंबिया आंखें दिखा सकता है, तो भारत क्यों नहीं?”
कुमारी सैलजा ने कहा कि अमेरिका के इस व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार को कड़ा विरोध जताना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि जब कोलंबिया जैसे छोटे देश अमेरिका के सामने कड़ा रुख अपना सकते हैं, तो भारत क्यों नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बस “विश्वगुरु” बनने के खोखले सपने दिखा रही है, लेकिन जब भारतीय महिलाओं और बच्चों के सम्मान की रक्षा की बात आती है, तो वह मौन साध लेती है।
“सरकार का बयान सिर्फ लीपापोती”
सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार की चुप्पी की निंदा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से इस मुद्दे पर जो भी बयान आया है, वह सिर्फ लीपापोती है। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि देश का सम्मान गिरवी रखकर अपने हित साधना अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा।