Chain of senior journalist wife broken

Gurugram में वरिष्ठ पत्रकार हाशमी की पत्नी के गले से दिनदहाड़े तोड़ी चेन, पत्रकार संगठन ने DGP-Home Minister को पत्र लिखकर की जल्द कार्रवाई की मांग

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला गुरुग्राम में एक वरिष्ठ पत्रकार की धर्मपत्नी के गले से सोनी की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और चैन तोड़कर फरार हो गए। हालांकि लूट की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, लेकिन वारदात के दौरान आरोपी अपना चेहरा कपड़े से ढके हुए थे। फिलहाल गुरुग्राम के सेक्टर-19 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पत्रकार मलिक असगर हाशमी ने बताया कि उनकी पत्नी गुलरूख जहीन शनिवार को अपने निवास लक्ष्मण विहार फेज दो से सुबह साढ़े 7 बजे अशोक विहार स्थित चिल्ड्रन पैराडाउज स्कूल जा रही थी। हरियाणा सेनेटरी हाउस से लगती 180 नंबर गली में अचानक काली बाइक पर दो युवक आए और इनमें से एक उतरकर उनकी पत्नी का पीछा करने लगा। इस दौरान दूसरा युवक बाइक पर बैठा रहा। जिसने हेलमेट पहना हुआ था। वहीं उनकी पत्नी का पीछा कर रहे युवक ने मुंह पर सफेद कपड़ा लपेटा हुआ था।

लूट 1 1

हाशमी ने बताया कि आरोपी ने अचानक पीछे से आकर उनकी पत्नी के गले से चेन तोड़ ली और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस दौरान उनकी पत्नी शोर मचाते हुए आरोपियों के पीछे दौड़ी, लेकिन तब तक दोनों बाइक पर बैठकर गली से फरार हो गए। उनका कहना है कि दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। गुरुग्राम में दिनदहाड़े वरिष्ठ पत्रकार मलिक असगर हाशमी की पत्नी गुलरूख जहीन से हुई लूटपाट की घटना से पत्रकार संगठन में भारी रोष है। मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

इस संबंध में जांच अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर सेक्टर-9 थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान और जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पत्रकार एसोसिएशन ने डीजीपी और गृहमंत्री को लिखा पत्र

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर व गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि मूल रूप से गुरुग्राम निवासी प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मलिक असगर हाशमी की पत्नी के गले से शनिवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे। गुरुग्राम के सेक्टर-19 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। गुरुग्राम में दिनदहाड़े वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी से हुई लूटपाट के आरोपी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएं।

एसोसिएशन मेवात के जिलाध्यक्ष यूनुस अलवी का कहना है कि यह वारदात बहुत ही निंदनीय है। गुरुग्राम जैसे सबसे सुरक्षित शहर में भी इस तरह दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को चाहिए कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसोसिएशन को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *