weather 11 3

श्रीखंड यात्रा में चंडीगढ़ के 33 वर्षीय श्रद्धालु की मौत, रेस्क्यू में हुई देरी

हरियाणा
  • श्रीखंड यात्रा के दौरान चंडीगढ़ निवासी 33 वर्षीय अभय की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
  • परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, शव उतारने के लिए 65 हजार मांगे गए।
  • एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, शव पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल भेजा जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में चल रही श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान एक 33 वर्षीय श्रद्धालु अभय की मौत हो गई। अभय चंडीगढ़ के सेक्टर-15 डी का निवासी था और वह 11 जुलाई को अपने चचेरे भाई के साथ यात्रा पर निकला था। प्रशासन की ओर से पहली पुष्टि की गई मौत है, जबकि इस यात्रा में अब तक कुल 42 जानें जा चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार, दर्शन करके लौटते समय पार्वती बाग के समीप अभय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। रेस्क्यू टीम ने उसे भीम-डवारी तक लाकर प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद कुछ सुधार दिखा। लेकिन जैसे ही टीम अभय को बेस कैंप सिंहगाड होते हुए जाओ के रास्ते नीचे ला रही थी, अभय ने सिंहगाड और जाओ के बीच दम तोड़ दिया। सड़क बंद होने के कारण शव अभी जाओ में ही रुका हुआ है, जिसे जल्द ही पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल भेजा जाएगा।

परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभय के भाई ने बताया कि रास्ते में एक मजदूर ने शव को नीचे लाने के लिए 65 हजार रुपये की मांग की, और जब वह यह राशि नहीं दे पाए, तो मजदूर ने उनका मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया। इस घटना से रेस्क्यू और राहत व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Whatsapp Channel Join

एसडीएम निरमंड मनमोहन ने मामले में शिकायत मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि तुरंत जांच करवाई जाएगी

श्रीखंड यात्रा इस साल 10 जुलाई से शुरू हुई थी, और यह बेहद दुर्गम, कठिन एवं ऊंचाई वाली यात्रा मानी जाती है। ऑक्सीजन की कमी, ठंड और थकान के चलते हर साल कई श्रद्धालुओं की मौतें होती हैं। बावजूद इसके, महादेव के भक्तों की आस्था इस यात्रा को लेकर कम नहीं होती।

श्रद्धालुओं का मानना है कि कठिनाई से मिलने वाला दर्शन ही सच्चा होता है, और जो भक्त श्रीखंड पहुंचते हैं, उन्हें महादेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।