Incidents of bird collisions with planes

Chandigarh : शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों से पक्षियों के टकराव की घटनाओं में हुआ इजाफा

पंचकुला हरियाणा

चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों के साथ पक्षियों के टकराव की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। राज्यसभा में मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया कि 2018 में 2 टकराव हुए थे, जो कि अक्टूबर 2023 तक 25 हो गए। इसके अनुसार, 2019 में 3, 2020 में 2, 2021 में 16 और 2022 में 22 घटनाएं हुईं थीं।

बता दें कि दिल्ली में 169 पक्षियों के साथ हिट हुए विमानों की संख्या सबसे अधिक थी। उड्डयन मंत्री वीके सिंह ने बताया कि 2023 में दिल्ली में 169, अहमदाबाद में 81, बेंगलुरु में 76 और मुंबई में 67 हिट हुए। इसका सबसे बड़ा खतरा यह है कि पक्षियों का विमानों से टकराव बहुत खतरनाक हो सकता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर बुरा असर पड़ सकता है।

Birds around place

इसमें एयरपोर्ट के पास बनी मीट की दुकानों का बड़ा हाथ है। ये दुकानें पक्षियों को आकर्षित करती हैं, जिसके कारण वे उड़ते समय विमानों से टकरा सकते हैं। 2018 में मोहाली की तत्कालीन डीसी गुरप्रीत कौर सपरा ने एक आदेश जारी किया था कि एयरपोर्ट के आसपास की जगहों पर दुकानों को एक हजार मीटर तक बंद कर दिया जाए। इसके बाद कार्रवाई की गई थी, लेकिन कुछ दुकानें अभी भी खुली हैं। विमानों की सुरक्षा को लेकर 100 मीटर के दायरे में निर्माण को बंद करने का भी आदेश था। पंजाब सरकार ने इसे लेकर पुनर्वास योजना तैयार की थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।

Whatsapp Channel Join

main qimg 462646a181453e0968d3278651abccbf lq