Haryana में आज कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब वे जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कई विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सेक्टर-3 थाने में ले जाया।
प्रदर्शन को लेकर हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जैसे ही नेता सचिवालय की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोका और गिरफ्तारी में ले लिया।
कांग्रेस का आरोप – लोकतंत्र की हत्या
गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र में विरोध करना हमारा अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार जन आवाज़ को दबाना चाहती है।” पार्टी ने यह भी ऐलान किया है कि वह इस गिरफ्तारी के विरोध में राज्यभर में आंदोलन करेगी।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और कानून व्यवस्था भंग न हो, इसके चलते नेताओं को हिरासत में लिया गया है। सभी को सेक्टर-3 थाना लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।