भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 1989 बैच के हरियाणा कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. महावीर सिंह को Chandigarh सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। डॉ. महावीर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 5 फरवरी को पंजाब राजभवन में होगा।
इस समारोह में पंजाब राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। डॉ. महावीर सिंह की नियुक्ति से चंडीगढ़ सेवा का अधिकार आयोग में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद जताई जा रही है।