The sixth round of Centre-farmer talks was unsuccessful, the next meeting will be held on March 19, Dallewal appealed to end the fast

Breaking: Chandigarh में केंद्र-किसान वार्ता का छठा दौर रहा असफल, अगली बैठक 19 मार्च को होगी

चंडीगढ़ पंजाब बड़ी ख़बर

Chandigarh में फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल और केंद्र सरकार के बीच शनिवार (22 फरवरी) को हुई छठे दौर की बातचीत का कोई हल नहीं निकल सका। ढाई घंटे तक चली इस मीटिंग में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं आया। अब अगली बैठक 19 मार्च को होगी।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपील की कि वह अपना अनशन खत्म करें। डल्लेवाल ने साफ किया कि जब तक सभी फसलों पर MSP की गारंटी नहीं मिलती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।

इस बैठक में पंजाब सरकार के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि़यां, वित्त मंत्री हरपाल चीमा और लाल चंद कटारूचक्क भी मौजूद थे। किसान प्रतिनिधिमंडल की अगुआई संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने की। इस बैठक में 28 किसान नेता शामिल थे।

Whatsapp Channel Join

बैठक के दौरान, खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल को एम्बुलेंस के जरिए चंडीगढ़ लाया गया। शिवराज सिंह चौहान मीटिंग के दौरान डल्लेवाल से मिले और उनकी सेहत का हाल-चाल पूछा। इसके बाद, उन्होंने अन्य किसान नेताओं से भी बातचीत की।

Read More News…..