Atul Verma new DGP Himachal

Himachal के नए DGP बने ये IPS अधिकारी

चंडीगढ़ पंचकुला

1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा Himachal प्रदेश पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। बुधवार को निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। अतुल वर्मा वर्तमान में सीआईडी प्रमुख हैं। बता दें पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद डीजीपी संजय कुंडू मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। कुंडू की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने डॉ. अतुल वर्मा को नया डीजीपी नियुक्त किया है।

दरअसल हिमाचल के पूप्व डीजीपी संजय कुंडू बीते दिन ही सेवानिवृत हुए है। उन्होंने 35 की नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट ली है। लिहाजा सरकार ने बुधवार को नए डीजीपी की ताजपोशी कर दी है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन को हिमाचल से तीन सीनियर आईपीएस का पैनल भेजा गया था। इसमें एसआर ओझा, श्याम भगत नेगी और अतुल वर्मा तीन नाम शामिल थे। यूपीएससी की रही झंडी के बात सरकार ने निर्वाचन आयोग से डीजीपी की तैनाती को मंजूरी मांगी थी। क्योंकि लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई है। निर्वाचन आयोग की क्लीयरेंस के बाद डीजीपी की तैनाती की गई।

अन्य खबरें