पीजीआई चंडीगढ़ के नेहरू ब्लॉक में बीती रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। आग की शुरूआत ग्राउंड फ्लोर के यूपीएस से हुई। जिसके बाद पूरे ब्लॉक में धुआं फैल गया। इससे 5 मंजिलों में भर्ती मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इससे वहां अफरातफरी मच गई।
मरीजों और उनके परिजनों ने वार्डों के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए ताकि धुआं बाहर निकल सके। हालत यह थी कि परिजन अपने मरीजों को बचाने के लिए रोते-चिल्लाते ऊपर-नीचे भाग रहे थे। मरीजों की हालत बिगड़ते देख एक हजार से ज्यादा मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। आग लगने की सूचना तुरंत पीजीआई फायर विभाग को दी गई। पीजीआई का फायर विभाग आग पर काबू पाने में लग गया। जिसके बाद आनन-फानन में मरीजों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
कंप्यूटर के सीपीयू में हुआ था शॉर्ट सर्किट
शुरूआती जानकारी के अनुसार नेहरू ब्लॉक के कंप्यूटर के CPU में शॉर्ट सर्किट हो गया था। इसके कारण उसमें आग लग गई। देखते ही देखते यह आग वहां पर पड़े कागजों ने तेजी से पकड़ ली। इससे यह आग इमरजेंसी के एक वार्ड की तरफ भी बढ़ गई थी। PGI का अपना फायर यूनिट होने के कारण वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन की गाड़ियां भी वहां पर पहुंच गई। आग लगने के बाद पूरे ब्लॉक को सील कर दिया गया है।
सुबह तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
पीजीआई डायरेक्टर डॉ. विवेक लाल ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर पीजीआई के सिक्योरिटी गार्ड, नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर सभी ने मिलकर एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मरीजों को आग वाले इलाके से दूसरी तरफ शिफ्ट कर दिया। उनके इस ऑपरेशन के कारण ही एक भी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में लगी आग, यहां वैंटिलेटर पर भी थे मरीज
नेहरू बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर जहां आग लगी है, वहां पर गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट है। सबसे ज्यादा मरीज इसी डिपार्टमेंट के प्रभावित हुए हैं। यहां पर गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के वार्ड एवं आईसीयू था। आईसीयू वाले मरीज ही वेंटिलेटर पर थे। अब उन्हें दूसरे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
कैमिकल की वजह से भड़की आग, हवा चली तो धुआं कम हुआ
शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि वार्ड के अंदर इस्तेमाल होने वाले केमिकल के कारण आग काफी तेजी से फैल गई। इसमें मुख्य रूप से हैंड सैनिटाइजर और स्पिरिट जैसे केमिकल शामिल हैं। शीशे टूटने के बाद चारों तरफ से हवा आने के कारण धुआं कम हुआ फिर जाकर आग पर काबू पाया गया।