Chhattisgarh today, Haryana CM leaves

Chandigarh : छत्तीसगढ़ में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज, हरियाणा सीएम हुए रवाना, कार्यक्रम में पहुंचेंगे दिग्गज नेता

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

छत्तीसगढ़ में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल होंगे। वे आज छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे और दोपहर में रायपुर में होने वाली जनसभा में भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होगी। विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे और उन्हें भी शपथ दिलाई जाएगी। रायपुर में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही विशेष और भव्य होगा। एयरपोर्ट पर नेताओं का स्वागत करने की जिम्मेदारी भाजपा के बड़े नेताओं को दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में मीडिया से मिलेंगे, जब वे छत्तीसगढ़ से वापिस लौटेंगे।

वहीं शपथ ग्रहण समारोह में 16 विशेष नेताओं को विशेष आमंत्रण दिया गया है। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडवीया, रामदास अठावले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री बिसेश्वर तुडू, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, संजीव कुमार और बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शामिल होंगे।

Whatsapp Channel Join