Chandigarh's new Mayor Kuldeep Kumar

Chandigarh के नए मेयर Kuldeep Kumar आज नहीं संभालेंगे कुर्सी, पद ग्रहण कार्यक्रम हुआ रद्द, बताई गई यह वजह

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ के मेयर घोषित हुए कुलदीप कुमार आज पद ग्रहण नहीं करेंगे। निजी कारणों से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। कुलदीप कुमार को सोमवार सुबह 11 बजे नगर निगम में पद ग्रहण करना था। पद ग्रहण कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को सूचना भी जारी कर दी थी। लेकिन तय कार्यक्रम को फिलहाल के लिए रद्द् कर दिया गया है।

आम आदमी पार्टी ने कुलदीप कुमार के पद ग्रहण को लेकर जो सूचना जारी की थी। उसमें पार्टी के सभी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओम को सेक्टर 17 में होटल शिवालिक व्यू को सामने इक्टठा होने को कहा गया था। आप ने कहा था कि 26 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे हमारे साथी कुलदीप कुमार चण्डीगढ़ मेयर पद कार्यभार ग्रहण कर रहे है। हम सभी इस शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम में शामिल हों। इसके लिए कल सुबह 11 बजे सेक्टर 17 में होटल शिवालिक व्यू के सामने साभी साथी इक्टठा होंगे। फिर सभी शांतिपूर्ण तरीके से नगर निगम के कार्यलय की तरफ जायेंगे। सभी साथियों से निवेदन है कि समयसीमा और व्यवहारिक पृख्ठा का ध्यान रखें। ताकि कार्यक्रम सुचारु रुप से किया जा सके।

30 जनवरी को हुए थे मेयर चुनाव

Whatsapp Channel Join

शहर में 30 जनवरी को मेयर चुनाव हुए थे जिसमें पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के आठ वोटों को रद्द कर भाजपा के मेयर उम्मीदवार मनोज सोनकर को विजेता घोषित कर दिया था और उन्हें कुर्सी पर बैठा दिया था। इसके बाद आप और कांग्रेस गठबंधन के मेयर प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी को गलत पाया। कहा कि अनिल मसीह ने गलत तरीके से गठबंधन के आठ वोटों को खारिज किया है। 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया था। इसके बाद से अब तक कुलदीप कुमार ने पद ग्रहण नहीं किया है लेकिन वह बतौर मेयर नगर निगम के सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। पद ग्रहण में देरी का कारण यह रहा कि आप-कांग्रेस इस पद ग्रहण समारोह को बड़ा कार्यक्रम बनाना चाहते थे।

दोनों पार्टियां इस जीत को देश में इंडिया गठबंधन की पहली जीत के रूप में देश को दिखाना चाहती थीं इसलिए वरिष्ठ नेताओं से समय मांगा था। पहले बताया जा रहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसमें शामिल हो सकते हैं। राहुल गांधी के नाम की भी चर्चा थी लेकिन अब किन्हीं कारणों की वजह से उनका कार्यक्रम नहीं बन पाया है। अब स्थानीय नेता व पंजाब के कुछ विधायक ही कुलदीप कुमार को कुर्सी पर बैठा सकते हैं। हालांकि सोमवार को भी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

कुलदीप के मेयर पद ग्रहण न करने को लेकर चर्चाएं शुरू

मेयर पद ग्रहण न कर पाने को लेकर कुलदीप कुमार की तरफ से भले ही पारिवारिक कारणों का हवाला दिया गया है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं कुछ अलग हैं। कहा जा रहा है कि 27 फरवरी को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने को लेकर कुलदीप के मेयर पद ग्रहण कार्यक्रम को टाला गया है। इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी कुलदीप कुमार हैं। वहीं इस चुनाव में बीजेपी के पास बहुमत है। ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की राह पर चल पड़ी है। जैसे 18 जनवरी को पीठासीन अधिकारी और बीजेपी नेता अनिल मसीह अचानक बीमार हो गए थे। उस समय आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पास गठबंधन से बहुमत था।