यात्रियों की सुविधा और मानसून में यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने कोंकण रेलवे रूट पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव किया है। यह नया शेड्यूल 15 जून 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने जानकारी दी कि इस मानसून अवधि में तीन महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनों की टाइम टेबल में परिवर्तन किया गया है, जिनका संचालन उत्तर भारत से दक्षिण भारत की ओर होता है।
बदली गई गाड़ियाँ इस प्रकार हैं:
- 12978/12977 अजमेर–एर्नाकुलम–अजमेर मरूसागर एक्सप्रेस
- 22475/22476 हिसार–कोयम्बटूर–हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 16311/16312 श्रीगंगानगर–तिरूवनंतपुरम उत्तर–श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस
नया शेड्यूल 15 जून 2025 से प्रारम्भिक स्टेशन से लागू होगा और 20 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की समय-सारणी की जांच अवश्य करें। यह बदलाव कोंकण रेलवे मार्ग पर मानसून के दौरान होने वाली प्राकृतिक बाधाओं और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।