रोहतक में बदलते मौसम के कारण बीमारियां भी बढ़ने लगी है जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। इसी को लेकर डॉक्टर ने आम लोगों को तकलीफ होने पर नजदीकी अस्पताल में मरीज को इलाज करवाने की सलाह दी है। साथ ही बदलते मौसम के कारण बढ़ते पॉल्यूशन ने भी मरीज की संख्या को बढ़ा दिया है रोहतक के सिविल अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसके चलते ज्यादातर लोग बदलते मौसम के कारण बीमार हो रहे हैं बदलते मौसम का असर ज्यादातर छोटे बच्चे व बुजुर्गों पर हो रहा है।
रोहतक सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित कपूर का कहना है कि अमूमन छोटे बच्चों की धड़कन तेज होना लगातार बुखार होना पसलियां अंदर धसना खांसी सर्दी जुकाम आदि लक्षण बदलते मौसम के कारण हो रहे हैं, उन्होंने बताया कि लोग अपने तौर पर घर में इन मरीजों का इलाज न करें इन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर से ही उचित इलाज करवाए।
मौषम के साथ साथ पॉल्युशन भी बढ़ा रहा बीमारिया
डॉक्टरों की माने तो तेजी से बदल रहे मौसम के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण से भी लोग बीमार हो रहे हैं बदलते मौसम का ज्यादातर असर छोटे बच्चे व बुजुर्गों पर हो रहा है,वहीं डॉक्टरों ने बीमार होने पर नजदीकी अस्पताल में मरीजों का इलाज करने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि बढ़ते पॉल्यूशन और बदलते मौसम दोनों इन दिनों बीमारियों के लिए जिम्मेदार है गौरतलब है कि रोहतक के सिविल अस्पताल में आम दिनों की अपेक्षा मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसका कारण तेजी से बदल रहा मौसम और पॉल्यूशन है।