गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था: विद्यार्थियों ने किया हंगामा, वीसी की गाड़ी का घेराव

हरियाणा हिसार

हिसार में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था के कारण विद्यार्थियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। पास आउट छात्रों को ऑडिटोरियम में एंट्री न मिलने और राष्ट्रपति से डिग्री न मिलने पर उन्होंने कुलपति की गाड़ी का घेराव कर विरोध जताया।

छात्रों का कहना था कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को संभाल नहीं सकता था, तो उन्हें बुलाने की जरूरत ही क्यों थी। कई विद्यार्थी दूर-दराज से आए थे और नौकरी से छुट्टी लेकर समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें डिग्री दिए जाने के बजाय अपमानित महसूस कराया गया। छात्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने विशेष ड्रेस कोड के लिए पैसे खर्च किए, लेकिन पूरे समारोह में उनके साथ भद्दा मजाक हुआ।

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कुलपति ने छात्रों को डिग्री प्रदान की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। प्रशासन का दावा है कि दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक रहा और सभी विद्यार्थी संतुष्ट थे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें